शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsNeemranaग्राम मिर्जापुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का...

ग्राम मिर्जापुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का शिलान्यास

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के ग्राम मिर्जापुर में पेयजल संकट को दूर करने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और उन्होंने योजना की शुरुआत पर खुशी जाहिर की। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। आधुनिक तकनीक से निर्मित यह टंकी पूरे गांव को लाभ पहुंचाएगी और घर-घर जल पहुंचाने में सहायक होगी।

img 20250710 wa00679133083004827004534

लंबे समय से गांव में पानी की समस्या बनी हुई थी, जिसका समाधान अब इस टंकी के निर्माण से होगा। टंकी निर्माण से महिलाओं को भी राहत मिलेगी, जिन्हें अब दूर-दूर तक पानी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आयोजन में उपस्थित और योजना की सराहना करने वाले। सुबेसिंह दोसोदिया, महेंद्र यादव, मोती सिंह चौहान, सुभाष शर्मा, अमर सिंह धनवाल, बलबीर मास्टर, महेश गुप्ता, अशोक शर्मा, अनिल यादव, राय सिंह चौधरी, हीरालाल मीणा, राजेंद्र चौहान, सतीश सैन, पप्पू चौहान, दुलीचंद यादव, बलवंत की सराहना करने वाले। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने की मांग की। इस टंकी के निर्माण से ग्राम मिर्जापुर में पेयजल संकट का स्थायी समाधान होगा और ग्रामीणों को नियमित व स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments