शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमSPORTSPele Death Anniversary | पेले को पहली बरसी पर ब्राजील ने दी...

Pele Death Anniversary | पेले को पहली बरसी पर ब्राजील ने दी श्रद्धांजलि, क्राइस्ट द रीडीमर ने पहनी उ…

क्राइस्ट द रीडीमर ने पहनी पेले की जर्सी

क्राइस्ट द रीडीमर ने पहनी पेले की जर्सी

Loading

रियो दि जिनेरियो: ब्राजील (Brazil) के फुटबॉलप्रेमियों ने पेले (Pele) को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर दक्षिण अमेरिका (South America) के इस देश की सबसे प्रसिद्ध प्रतिमा ‘क्राइस्ट द रीडीमर’ (Christ the Redeemer) ने पेले की जर्सी नंबर दस पहनी। फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले ने पिछले साल कोलोन कैंसर (Colon cancer) के कारण 82 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया था ।   

पोप फ्रांसिस ने उनकी पुण्यतिथि पर एक पत्र में कहा ,‘‘ पेले उर्फ एडसन अरांतेस दो नासिमेंतो ने पूरी जिंदगी एक खिलाड़ी के सकारात्मक गुणों के जरिये दुनिया भर में शोहरत पाई । फुटबॉल के इस बादशाह की स्मृति हमेशा हमारे जेहन में रहेगी और आने वाली पीढी इसके जरिये खेल को हमारे बीच एकता मजबूत करने का माध्यम बनायेगी ।”

यह भी पढ़ें

 

पेले के क्लब सांतोस एफसी के शहर सांतोस और उनके जन्म स्थान ट्रेस कोराकोस में भी समारोह आयोजित किये गए।  फीफा ने भी पेले के कैरियर की झलकियों वाले वीडियो के साथ संदेश भी दिया,‘‘ पेले की विरासत हमेशा बनी रहेगी ।”



PC : enavabharat

News Chakra

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments