शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमUncategorizedरक्तदान समाज को मानवतावादी बनाता है- यादव

रक्तदान समाज को मानवतावादी बनाता है- यादव

न्यूज चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पाटन में शनिवार को युवा जन जागृति समिति के द्वारा तृतीय विशाल रक्तदान शिविर व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता मधुर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करना एक सभ्य समाज का घोतक है। रक्तदान हम सबको व पूरे समाज को मानवतावादी बनाता है। इससे मनुष्य के भीतर एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये। इस मौके पर मुख्य अतिथि यादव का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन भी किया गया। समिति सदस्यों ने युवाओं की विभिन्न मांगों से जुड़ा ज्ञापन पत्र भी यादव को सौंपा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments