रविवार, अक्टूबर 12, 2025
होमRajasthan NewsKotputliकर्नल बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

कर्नल बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रखर नेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को भाजपा कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और युवाओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में कर्नल बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कर्नल बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शंकर लाल कसाना ने अपने संबोधन में कहा कि कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने का कार्य किया। उनके संघर्षों के कारण ही आज समाज का युवा शिक्षा, अर्थव्यवस्था और राजनीति के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से कर्नल बैंसला के आदर्शों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी माँ और कर्जमुक्त समाज का संकल्प लेकर ही हम समाज को सशक्त बना सकते हैं।

wp image3941608283033010538

इस श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाचार्य पूरणचंद कसाना, रोशन हवलदार, चंदाराम डोई, महावीर पुजारी, दाताराम जेलदार, सतीश चौधरी, देवा मोलाहेड़ा, हनुमान मुक्कड़, उमाशंकर शर्मा, हवासिंह जांगल, सुरेश अधाना, रिंकू मुक्कड़, मिथलेश रावत, विजय कुमार, नागेंद्र, टीटू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने कर्नल बैंसला के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और समाज की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिज्ञा की।

महत्वपूर्ण सूचना: न्यूज़ चक्र अपने डिजिटल मंच/ वेब हेतु जिला कोटपूतली बहरोड़ सहित संपूर्ण राजस्थान में अपने रिपोर्टर्स नियुक्त कर रहा है। लेखन व रिपोर्टिंग से जुड़े महिला व पुरुष अपना बायोडाटा/ रिज्यूम 9887243320 पर सेंड करें। कृपया कॉल ना करें। योग्य व उपयुक्त उम्मीदवार को कॉल करके बुलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments