शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsJaipurसुलह वार्ता एवं विधिक सलाह से संबंधित जिला विधिक सेवा शिविर आज

सुलह वार्ता एवं विधिक सलाह से संबंधित जिला विधिक सेवा शिविर आज

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्याय विभाग विधि और न्याय मंत्रालय भारत सरकार के दिनांक 17 सितंबर, शुक्रवार को आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता कार्यक्रम राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के तालुका कोटपूतली में आयोजित किए जाएंगे।

सचिव समरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त जागरूकता प्रोग्राम के अंतर्गत विधिक सेवा क्लीनिक/ जागरूकता शिविर का आयोजन कर मुकदमा पूर्व सुलह वार्ता और विधिक सलाह से संबंधित आम लोगों के लिए पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर द्वारा कैंप लगाए जाएंगे।

उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से भी विधिक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार उपरोक्त कार्यक्रमों से आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments