शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमRajasthan NewsBehrorनीमराना में कल रविवार 23 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर...

नीमराना में कल रविवार 23 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत कटौती रहेगी

न्यूज चक्र। नीमराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित 220 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फीडर रीको नंबर 16 से 33 केवी फीडर नंबर 23 और 33 केवी फीडर नंबर 26 से 30 तक कल रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।

कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि 220 केवी तिमाही मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

बिजली कटौती रहने के कारण 33 केवी जीएसएस 2 से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर और 33 केवी  फीडर डाइकिन कंपनी, नीट यूनिवर्सिटी, निप्पोन, टैयो,निसिन, एल्डिको हाउसिंग सोसायटी, अनंतराज सोसायटी,नाची कंपनी , यूनि चार्म, एलाइड जेबी, केहिंन 33/11 केवी जीएसएस जापानी जॉन 2nd कि विद्युत सप्लाई कटौती रहेगी।

मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत कटौती रहेगी

इसके साथ ही 220 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फीडर नंबर 1 और 3 सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। यह कटौती 33 केवी लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

विद्युत सप्लाई बंद रहने से प्रभावित एरिया नीमराना जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर, की सप्लाई बंद रहेगी व आशियाना जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी  फीडर, 33 केवी फीडर ,जिसमें सांगानेरीया, एलकेम,श्रीजी कोट, शेसा,ए एमडी,डयूरालाइन, रुचि ब्रेवरी, आशियाना ग्रीन हिल, आशियाना आंगन, पुलिस थाना, तहसील  एवं नीमराना सिटी की सप्लाई बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments