शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमFilmi DuniyaRam Setu Box Office : सिनेमाघरों में राम सेतु, बॉक्स ऑफिस पर...

Ram Setu Box Office : सिनेमाघरों में राम सेतु, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाल !

Ram Setu Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेडेट फिल्म राम सेतु (Ram Setu) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई राम सेतु के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हर किसी की नजर है. ऐसे में हम आपको राम सेतु के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देने जा रहे हैं.

ओपनिंग डे पर राम सेतु ने की इतनी कमाई

इस साल की चौथी फिल्म देने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार को राम सेतु से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. बॉक्स इंडिया की रिपोर्ट की माने तो राम सेतु ने रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई की है. खबर के मुताबिक अक्षय की राम सेतु ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फेस्टिव सीजन में राम सेतु की ये इनकम काबिले तारीफ है. आने वाले छुट्टी के दिनों में राम सेतु के कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर राम सेतु फिल्म की काफ़ी सराहना की जा रही है. फैंस इस फिल्म के अक्षय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक आंक रहे हैं. वहीं तमाम फिल्म समीक्षक भी राम सेतु को मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज से आगे निकली राम सेतु

बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु ने इस साल रिलीज़ हुईं उनकी दो फ़िल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया है. जहां एक तरफ बच्चन पांडे ने रिलीज़ के पहले दिन 13 करोड़ और सम्राट पृथ्वीराज ने 10 से ज़्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. वही दूसरी ओर राम सेतु 15 करोड़ के आंकड़े के साथ आगे निकल गई है. हालांकि बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं थी. ऐसे में देखना ये कि राम सेतु (Ram Setu) क्या कमाल करती है.
यह भी पढ़ें- दिवाली के दिन यहां महिलाएं श्मशान घाट जाती है..

source

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments