शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsKotputliराजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, लोक कलाकारों ने मोहा...

राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, लोक कलाकारों ने मोहा मन 

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली-बहरोड़, 31 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पहली बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मनाया गया राजस्थान दिवस 

पहली बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मनाया गया राजस्थान दिवस 

राजस्थान दिवस इस वर्ष पहली बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को मनाया गया। वृहद राजस्थान के उद्घाटन की स्मृति में प्रदेशभर में उत्साह और उमंग के साथ इस दिवस को मनाया गया। मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ और लोगों ने अपने घरों पर दीप जलाकर राजस्थान दिवस का स्वागत किया। 

img 20250331 wa00353876731686498657551

लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां 

सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय राजस्थानी कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मीना सपेरा एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत चरी, कालबेलिया और घूमर नृत्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं, प्रभूदयाल एंड पार्टी के पद दंगल गीत और नृत्य ने भी खूब सराहना बटोरी। इस दौरान प्रसिद्ध भपंग वादक नूरद्दीन मेवाती ने भपंग वादन की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। 

कवियों ने विभिन्न रसों से सजाया काव्य मंच

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. रमाकांत सुमन ने हास्य रस, गुरुदयाल भारती ने वीर रस, डॉ. रामसिंह जिद्दी ने श्रृंगार रस की कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। वहीं, धुडाराम पदम और महेश जिज्ञासु ने भी अपनी अनोखी कविताओं के माध्यम से जनसभा को खूब हंसाया और सोचने पर मजबूर किया। 

img 20250331 wa00303419362487327801176

कलाकारों का सम्मान और भव्य आतिशबाजी 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने लोक कलाकारों को सम्मानित किया और उनकी कला की सराहना की। संध्या के अंत में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिसने राजस्थान दिवस समारोह को और भी यादगार बना दिया। 

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, नगर परिषद एक्सईएन दीपक मीणा सहित अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

img 20250331 wa00281428446466958680507
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments