शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsNeemranaमैंडा वाले बाबा का दो दिवसीय विशाल मेला एवं शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता...

मैंडा वाले बाबा का दो दिवसीय विशाल मेला एवं शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

न्यूज़ चक्र। (रमेश चंद्र) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के जालावास मनेठी गांव में स्थित बाबा मैडा वाले का दो दिवसीय कार्यक्रम 21 अप्रैल से आयोजित होने जा रहा है। मेला कमेटी के सदस्य रमेश चंद्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति लोक देवता बाबा मैडा वाले का वार्षिक मेला एवं भंडारा, रागनी कंपटीशन और शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

img 20240506 wa00141966471722322907152

गौरतलब है कि 21 अप्रैल सुबह 9:15 बजे शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा, जबकि रात्रि को बाबा का जागरण का आयोजन होगा। 22 अप्रैल सुबह 8:15 बजे हवन और 10 बजे से प्रसाद व रागनी कंपटीशन का कार्यक्रम आयोजित होगा। रागनी कंपटीशन के दौरान हरियाणवी कलाकारों के द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। इसके अलावा, 22 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

img 20240506 wa00199024093906119199259

यह आयोजन लोक देवता बाबा मैडा वाले की भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसमें क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता, रागनी कंपटीशन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है।

img 20240506 wa00151975495609412356611
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments