शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsBANSUR2 साल पहले घर छोड़कर चला गया था बालक, पुलिस ने ढूंढ...

2 साल पहले घर छोड़कर चला गया था बालक, पुलिस ने ढूंढ निकाला

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पढ़ाई के लिए डांटने पर 14 वर्षीय नाबालिग बालक 2 साल पहले घर से निकल गया था। इकलोते बेटे की तलाश में परिवार ने दिन रात एक कर दिए थे। बानसूर थाना पुलिस ने परिजनों को जब बच्चे के मिलने का समाचार दिया तो माता-पिता के आंसू छलक पड़े।

image editor output image1484134795 17351500285338390283829978425979

थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 2 दिसंबर 2022 को पीड़ित हवासिंह की ओर से अपने 14 साल के बेटे की गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया गया था। जिसको लेकर पुलिस ने बालक की तलाशी के लिए टीम का गठन कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

पुलिस ने बालक के साथियों से जानकारी ली लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने साइबर सैल की मदद ओर इलाके में पोस्टर चस्पा किए गए। पुलिस को सूचना मिली कि बालक ट्रासंपोर्ट की गाड़ियों के साथ निकल गया और आज कोटपूतली के पास खाना खाने के लिए रुका हुआ है। पुलिस ने बालक को कोटपूतली के पास से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समझ पेश किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बालक माता पिता की इकलौती संतान है और पढ़ाई के लिए डांटने पर घर छोड़कर चला गया था।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments